गोंद खाने के फायदे



गोंद क्या है? :- What is glue?
गोंद पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाला एक प्राकृतिक(Natural) पदार्थ है, यह पे पौधों के अंदर से निकलता है और उनके तने पर चिपका(Stick)हुआ होता है, वही सूखकर गोंद बन जाता है. गोंद अलग-अलग पेड़ पौधों से प्राप्त होता है जिस कारण इसके गुणों(qualities) में भी कुछ भिन्नता देखी जा सकती है. गोंद में औषधीय गुण(Medicinal properties) समाहित होने के कारण यह एक औषधि(medicine) के रूप में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा,गोंद का इस्तेमाल खाने में होता है.

गोंद के फायदे :- Advantages of glue
गोंद पोषक तत्वों से भरा प्रकृति(nature) का एक उपहार है। इसके सेवन से शरीर की समस्त कमजोरी दूर हो जाती है। गर्भवतियों(Gestures)और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए यह बहुत अच्छा पोषक(Nutritious)तत्व है। इसके अलावा, यह उन लोगों के लिए दवा का काम करता है जो किसी बीमारी से बाहर निकले हों।
भारत में गोंद मुख्य रूप से बबूल(Acacia) से प्राप्त होता है। यह पानी में घुलनशील(Soluble) होता है। गोंद(glue) का लंबे अरसे से दवा उद्योग में उपयोग किया जाता रहा है। बेकरी और सौंदर्य उत्पादों, एनर्जी ड्रिंक्स(Energy drinks), आइसक्रीम आदि में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

गोंद को पारंपरिक रूप से दस्त, खांसी और गले की खराश(Sore throat) से निपटने के लिए उपयोग किया जाता है। गोंद की तासीर गर्म होती है। सर्दियों में इसके बने लड्डू खाने से शरीर को अतिरिक्त कैलोरी(Calorie) मिलती है। प्रतिरक्षा तंत्र(Immune system)और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी यह असरदार है। गोंद त्वचा(skin) की देखभाल में भी सहायक होता है।

ब्लड प्रेशर से निजात दिलाए :- Relieve blood pressure
वो लोग जो बीपी(blood pressure) की समस्या से परेशान हैं गोंद को रात भर पानी में भिगोने के बाद सुबह मिश्री मिला कर पी जाएं एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करने से बीपी (blood pressure) की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी ये उपाय आपको नियमित(Regular) रूप से करना है, तभी इसका फायदा आपको मिल पाएगा ये हाई बीपी और लो बीपी(High BP and Low BP) दोनों में ही असरदार है

महिलाओं को गोंद के फायदे :- Benefits of gum to women
महिलाओं में पीरियड्स, पेट दर्द या फिर ल्युकोरिया(Leucorrhea)की समस्या भी इससे दूर होती है। असमय पड़ने वाली झुर्रियों(Wrinkles)का भी ये सफाया करता है यही नहीं इसमें प्रोटीन(Protein) और फॉलिक एसिड(Folic acid)भी पाए जाते हैं जो शरीर से जुड़ी की बीमारियों को दूर करता है। महिलाओं में खून की कमी को भी पूरा करता है एनीमिक(Anemic) लोग इसका सेवन करें बहुत फायदा होगा

कमजोरी और थकान :- Weakness and fatigue
हर रोज सुबह आधा गिलास दूध में गोंद और मिश्री(Sugar candy) डालकर पीने से कमजोरी और थकान में बहुत लाभ मिलता है। इसे प्रयोग में लाने से पहले रातभर पानी में अवश्य भिगो लेना चाहिए।

मुंह के छालों के लिए फायदेमंद है गोंद  :- Advantages of glue
जब कभी छाले ( Ulcer) हो तो  मुंह में  थोड़ा गोंद का टुकड़ा डालकर चूसें। इससे मुंह के छाले दूर हो जाते हैं। और आराम मिलता है 

मूत्र असंतुलन के लिए गोंद के फायदे  :- Advantages of glue
गोंद मूत्र(Urine) असंतुलन के इलाज के लिए बहुत ही लाभकारी(Beneficial) उपाय है। यह मूत्र पथ की सूजन (swelling) और मूत्र के अवरोध के मामले में मूत्र (Urine)  की मांसपेशियों ( Muscles ) को शांत करने में मदद करता है। इसका सेवन करने से शरीर के अधिकांश हानिकारक  ( Harmful ) तत्व मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने में मदद मिलती है। यदि आपको मूत्र संबंधी ( Urinary) किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप गोंद कतीरा का प्रयोग कर सकते हैं।गोंद के फायदे काफी है  यदि आप ऐसा लगातार १०-१५ करते है तो आपकी मूत्र असंतुलन ( Urinary imbalance) की बीमारी को  आसानी से दूर किया जा सकता है


Comments

Popular posts from this blog

चुकंदर के फायदे :- benefits of Beet

अदरक के फायदे – benefits Of Ginger

अंडे के फायदे – Egg Benefits in Hindi